झारखंड के जलप्रपात
झारखंड के पठारी प्रदेश होने के कारण यहां पर अनेक जलप्रपात विकसित हुई है जो राज्य को पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बनाती है। जब नदियां पठारी भाग से नीचे उतरती है या मुलायम पठारी भाग का अपरदन कर उसे काटती है तो वहां पर जलप्रपात का निर्माण होता है।
रांची पठार से अनेक नदियां निकलती हैं जो पठार से नीचे उतरने समय जलप्रपात का निर्माण करती हैं।इसी कारण रांची में अधिक जलप्रपात मिलते हैं और यही कारण है कि रांची को झरने का शहर या जलप्रपात की नगरी भी कहा जाता है।
झारखंड के लगभग सभी परीक्षाओं में जलप्रपात से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं इस कारण इसका अध्ययन आवश्यक हो जाता है।
Waterfalls in Jharkhand
जलप्रपात नदी
लातेहार जिला
बूढ़ा जलप्रपात(सबसे ऊंचा 466ft/142m)------बूढ़ा नदी
कांति जलप्रपात-----------------------------------_________
अपर एवं लोअर घाघरी जलप्रपात------------------घाघरी नदी
गौतमघाघ जलप्रपात------------------------------_________
मिरचईया जलप्रपात-------------------------------_________
सुगाबांध जलप्रपात-------------------------------_________
रांची जिला
हुंडरू जलप्रपात(सर्वाधिक प्रसिद्ध 320ft/98m)--स्वर्णरेखा नदी
जोन्हा/गौतमधारा जलप्रपात (43मी) ----------------राढ़ू नदी
दशम जलप्रपात--------------------------------------कांची नदी
सीता जलप्रपात------------------------------------________
घघारी जलप्रपात-------------------------------------जमुनी नदी
सोनुआ जलप्रपात----------------------------------________
खूंटी जिला
पंचघाघ/पंचगढ़ जलप्रपात----------------------------बनई नदी
पेरवा घाघ जलप्रपात---------------------------------छाता नदी
रानी जलप्रपात---------------------------------------तजना नदी
गिरिडीह जिला
उसरी जलप्रपात--------------------------------------उसरी नदी
गढ़वा जिला
सुखलदरी जलप्रपात--------------------------------कन्हर नदी
सतबहिनी जलप्रपात---------------------------सतबहिनी नदी
गुरसेंधु जलप्रपात-----------------------------------________
बलचौरा जलप्रपात----------------------------------कन्हर नदी
पश्चिमी सिंहभूम जिला
हिरणी जलप्रपात-----------------------------गहरा/करघा नदी
हिरनी जलप्रपात
लुपुंगटू जलप्रपात---------------------------------_________
पूर्वी सिंहभूम जिला
धारागिरी जलप्रपात(घाटशिला)------------------_________
डिमना जलप्रपात---------------------------------_________
लोहरदगा जिला
घरघरिया जलप्रपात--------------------------------________
निंदी जलप्रपात------------------------------------_________
लावापानी जलप्रपात------------------------------_________
गुमला जिला
हेपाद जलप्रपात--------------------------------------घाघरा नदी
नागफेनी जलप्रपात-------------------------दक्षिणी कोयल नदी
सदनीघाघ जलप्रपात----------------------------------शंख नदी
प्रेमाघाघ जलप्रपात--------------------------------_________
सेरका जलप्रपात-------------------------------------सेरका नदी
सिमडेगा जिला
सुगाकाट जलप्रपात------------------------------------शंख नदी
पलामू जिला
कुंड जलप्रपात-----------------------------------__________
हजारीबाग जिला
बोकारो जलप्रपात----------------------------------बोकारो नदी
हजारीबाग जलप्रपात-----------------------------_________
धनबाद जिला
भाटिंडा/मुनीडीह जलप्रपात-------------------------कतरी नदी
चतरा जिला
डुमेर-सुमेर जलप्रपात-----------------------------_________
मालुदाह जलप्रपात------------------------------__________
गोवा जलप्रपात----------------------------------__________
दुआरी जलप्रपात(गर्म झरना)--------------------__________
दुमका जिला
भुमका जलप्रपात(गर्म झरना)-------------------__________
रामगढ़ जिला
लरिया जलप्रपात(गर्म झरना)--------------------__________
रजरप्पा जलप्रपात-----------------------------------भैरवी नदी
झारखंड के पठारी प्रदेश होने के कारण यहां पर अनेक जलप्रपात विकसित हुई है जो राज्य को पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बनाती है। जब नदियां पठारी भाग से नीचे उतरती है या मुलायम पठारी भाग का अपरदन कर उसे काटती है तो वहां पर जलप्रपात का निर्माण होता है।
रांची पठार से अनेक नदियां निकलती हैं जो पठार से नीचे उतरने समय जलप्रपात का निर्माण करती हैं।इसी कारण रांची में अधिक जलप्रपात मिलते हैं और यही कारण है कि रांची को झरने का शहर या जलप्रपात की नगरी भी कहा जाता है।
झारखंड के लगभग सभी परीक्षाओं में जलप्रपात से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं इस कारण इसका अध्ययन आवश्यक हो जाता है।
रांची पठार से अनेक नदियां निकलती हैं जो पठार से नीचे उतरने समय जलप्रपात का निर्माण करती हैं।इसी कारण रांची में अधिक जलप्रपात मिलते हैं और यही कारण है कि रांची को झरने का शहर या जलप्रपात की नगरी भी कहा जाता है।
झारखंड के लगभग सभी परीक्षाओं में जलप्रपात से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं इस कारण इसका अध्ययन आवश्यक हो जाता है।
Waterfalls in Jharkhand |
लातेहार जिला
बूढ़ा जलप्रपात(सबसे ऊंचा 466ft/142m)------बूढ़ा नदी
कांति जलप्रपात-----------------------------------_________
अपर एवं लोअर घाघरी जलप्रपात------------------घाघरी नदी
गौतमघाघ जलप्रपात------------------------------_________
मिरचईया जलप्रपात-------------------------------_________
सुगाबांध जलप्रपात-------------------------------_________
रांची जिला
हुंडरू जलप्रपात(सर्वाधिक प्रसिद्ध 320ft/98m)--स्वर्णरेखा नदी
जोन्हा/गौतमधारा जलप्रपात (43मी) ----------------राढ़ू नदी
दशम जलप्रपात--------------------------------------कांची नदी
सीता जलप्रपात------------------------------------________
घघारी जलप्रपात-------------------------------------जमुनी नदी
सोनुआ जलप्रपात----------------------------------________
खूंटी जिला
पंचघाघ/पंचगढ़ जलप्रपात----------------------------बनई नदी
पेरवा घाघ जलप्रपात---------------------------------छाता नदी
रानी जलप्रपात---------------------------------------तजना नदी
गिरिडीह जिला
उसरी जलप्रपात--------------------------------------उसरी नदी
गढ़वा जिला
सुखलदरी जलप्रपात--------------------------------कन्हर नदी
सतबहिनी जलप्रपात---------------------------सतबहिनी नदी
गुरसेंधु जलप्रपात-----------------------------------________
बलचौरा जलप्रपात----------------------------------कन्हर नदी
पश्चिमी सिंहभूम जिला
हिरणी जलप्रपात-----------------------------गहरा/करघा नदी
हिरनी जलप्रपात |
लुपुंगटू जलप्रपात---------------------------------_________
पूर्वी सिंहभूम जिला
धारागिरी जलप्रपात(घाटशिला)------------------_________
डिमना जलप्रपात---------------------------------_________
लोहरदगा जिला
घरघरिया जलप्रपात--------------------------------________
निंदी जलप्रपात------------------------------------_________
लावापानी जलप्रपात------------------------------_________
गुमला जिला
हेपाद जलप्रपात--------------------------------------घाघरा नदी
नागफेनी जलप्रपात-------------------------दक्षिणी कोयल नदी
सदनीघाघ जलप्रपात----------------------------------शंख नदी
प्रेमाघाघ जलप्रपात--------------------------------_________
सेरका जलप्रपात-------------------------------------सेरका नदी
सिमडेगा जिला
सुगाकाट जलप्रपात------------------------------------शंख नदी
पलामू जिला
कुंड जलप्रपात-----------------------------------__________
हजारीबाग जिला
बोकारो जलप्रपात----------------------------------बोकारो नदी
हजारीबाग जलप्रपात-----------------------------_________
धनबाद जिला
भाटिंडा/मुनीडीह जलप्रपात-------------------------कतरी नदी
चतरा जिला
डुमेर-सुमेर जलप्रपात-----------------------------_________
मालुदाह जलप्रपात------------------------------__________
गोवा जलप्रपात----------------------------------__________
दुआरी जलप्रपात(गर्म झरना)--------------------__________
दुमका जिला
भुमका जलप्रपात(गर्म झरना)-------------------__________
रामगढ़ जिला
लरिया जलप्रपात(गर्म झरना)--------------------__________
रजरप्पा जलप्रपात-----------------------------------भैरवी नदी
0 Comments
Post a Comment
If you have any doubt then you can ask in comment section.